जगदलपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व इंदिरा वार्ड के पार्षद अब्दुल रशीद खान का आज 26 मार्च को सुबह 4.30 बजे दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। जगदलपुर स्थित कब्रिस्तान में बाद आज रात 10 बजे उन्हें सुपुर्दे खाक किया जाएगा। सनसिटी सूर्य मंदिर के पास स्थित निवास से रात 9.15 बजे जनाजा निकाला जाएगा। रशीद खान के निधन पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू, पूर्व विधायक रेखचंद जैन, शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य आदि ने शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।