सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बलों को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है। कोंटा ब्लॉक में लंबे समय से सक्रिय वेट्टी कन्नी सहित 26 लाख के इनामी 9 नक्सलियों ने पुलिस और सीआरपीएफ अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।
आत्मसमर्पण करने वालों में 6 महिला नक्सली भी शामिल हैं, जो कई बड़ी नक्सली घटनाओं में संलिप्त रही हैं। इनमें से एक नक्सली बटालियन नंबर वन का सक्रिय सदस्य भी रहा है।
सुरक्षा बलों की रणनीति का असर
सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि लगातार चलाए जा रहे ऑपरेशन और नए सुरक्षा कैंपों की स्थापना से प्रभावित होकर इन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण करने का फैसला किया। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली जगरगुंडा इलाके और बटालियन नंबर वन से जुड़े हुए थे।