छत्तीसगढ़ में CBI की बड़ी कार्रवाई, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच के बाद अब केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने भी छत्तीसगढ़ में अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। तड़के सुबह CBI की टीम ने भारी पुलिस बल के साथ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी की। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई महादेव सट्टा एप मामले से जुड़ी है। फिलहाल, जांच जारी है और अब तक की गई कार्रवाई को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

किन-किन ठिकानों पर हुई छापेमारी?
CBI की टीम ने भिलाई-3 पदुम नगर स्थित पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास सहित भिलाई सेक्टर-9 में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के ठिकानों पर दबिश दी। इनमें पुलिस अधिकारी डॉ. आनंद छाबड़ा, पूर्व एसपी दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव, पूर्व एएसपी दुर्ग संजय ध्रुव के बंगले शामिल हैं। कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव और वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा के घर भी जांच चल रही है। रायपुर में पुलिस अधिकारियों शेख आरिफ और अभिषेक महेश्वरी के घर भी CBI की टीम मौजूद है।

महादेव सट्टा एप से जुड़े मामले की जांच
इन सभी अधिकारियों और नेताओं के नाम पहले भी महादेव सट्टा एप घोटाले से जुड़े मामलों में आ चुके हैं। चर्चा थी कि इस घोटाले में भारी मात्रा में नकद लेनदेन हुआ था, जिसमें कुछ अधिकारियों के हर महीने लाखों रुपये लेने की बात सामने आई थी। CBI की यह कार्रवाई इन्हीं आरोपों की जांच का हिस्सा बताई जा रही है।

बघेल ने CBI की कार्रवाई पर दी प्रतिक्रिया
CBI की छापेमारी के बाद भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी। उनके एक्स (Twitter) हैंडल से पोस्ट किया गया कि अब CBI आई है।उन्होंने बताया कि वह अहमदाबाद में 8-9 अप्रैल को होने वाली AICC की बैठक के लिए दिल्ली जाने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही CBI ने उनके रायपुर और भिलाई स्थित निवास पर छापा मार दिया।

इससे पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 2,161 करोड़ रुपये के कथित शराब घोटाले को लेकर भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल के खिलाफ जांच की थी। 10 मार्च को ED ने भूपेश बघेल के घर पर छापेमारी कर 33 लाख रुपये नगद बरामद किए थे। उस दौरान कांग्रेस नेताओं ने उनके घर के बाहर प्रदर्शन किया था। आज भी संभावित विरोध को देखते हुए बघेल के निवास के बाहर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *