रायपुर। राजधानी में पुलिस ने जुआ खेलते हुए आधा दर्जन से अधिक जुआरों को गिरफ्तार किया है। थाना न्यू राजेन्द्र नगर और एंटी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने गोमती विहार के गोल्डन स्टेट स्थित एक मकान में छापेमारी की और वहां ताश पत्तियों से जुआ खेल रहे 10 जुआरों को रंगे हाथ पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 1,66,000 रुपये की नगदी और ताश की 52 पत्तियां जब्त की हैं।
यह कार्यवाही पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज, अमरेश मिश्रा और पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा-निर्देश पर की गई, जिन्होंने जुआ और सट्टे की घटनाओं को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई करने की हिदायत दी थी। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ राज्य जुआ प्रतिबंध अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में तजिन्दर सिंह भाटिया (52), विकास मोटवानी (43), राज कुमार शुक्ला (57), विजय कुमार अग्रवाल (60), मुगराज मंगताने (63), विनोद लालवानी (52), संदीप प्रेमचंदानी (39), ब्रिजेश शर्मा (59), मनोज लाल (55), और राजेश मंधानी (36) शामिल हैं।
इस छापेमारी में पुलिस टीम के निरीक्षक प्रमोद सिंह, प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय और अन्य पुलिस कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और इस पर पूरी नजर रखे हुए है।