0 महादेव घाट मुक्तिधाम में युवाओं ने दिखाया उत्साह, रक्तदान कर दी श्रद्धांजलि
रायपुर। अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहीदी दिवस के अवसर पर सामाजिक संस्था युवा पहल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। महादेव घाट मुक्तिधाम में आयोजित इस शिविर में युवाओं सहित समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर लोकतंत्र सेनानी संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिवाकर तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सझम के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र शुक्ला ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में संगठन मंत्री राम जी राजवाड़े और पार्षद महेंद्र औसर भी मौजूद रहे।
युवा पहल के संस्थापक राहुल शर्मा ने बताया कि यह आयोजन हर वर्ष शहीदी दिवस के दिन अमर शहीदों के सम्मान में किया जाता है। उन्होंने कहा भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव ने देश की आज़ादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। उनके बलिदान को याद रखना और समाज की सेवा करना हमारा कर्तव्य है।
उन्होंने यह भी बताया कि युवा पहल के रक्तदाता साथी पूरे वर्ष प्रदेशभर में जरूरतमंदों के लिए रक्तदान करते हैं। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से रक्तदान करने की अपील करते हुए कहा रक्तदान महादान है। आपके एक यूनिट रक्त से किसी की जिंदगी बच सकती है।
इस सफल आयोजन के लिए मॉडल ब्लड बैंक मेकाहारा के सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर युवा पहल के सदस्य और अन्य रक्तदाता भी उपस्थित रहे।