नगरनार से तीन किमी दूर बस्तर विधानसभा क्षेत्र में क्यों नहीं हुआ सीएसआर का काम?

0 विधानसभा में गरजे विधायक लखेश्वर बघेल 
0 स्कूल भवन जर्जर तो जिम साम्रगी की खरीदी क्यों 

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में  विधायक बस्तर लखेश्वर बघेल ने सीएसआर मद से व्यायाम और जिम सामग्री क्रय करने को लेकर सवाल दागा। श्री बघेल ने कहा कि हमारे यहां छात्रावास, आश्रम, स्कूल भवन जर्जर स्थिति में हैं, लेकिन वर्ष 2024 में मंत्रीजी द्वारा स्कूलों के लिए व्यायाम सामग्री के बारे में जानकारी दी गई है।जब स्कूल का ही ठिकाना नहीं है तो फिर व्यायाम सामग्री के लिए लाखों-करोड़ रूपये क्यों व्यय कर रहे हैं? सरकार द्वारा करोड़ों रूपयों की जिम सामग्री की खरीदी की जा रही है, क्या हमारी प्राथमिकता जिम सामग्री खरीदने की है? विधायक लखेश्वर बघेल के सवाल के जवाब में मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि शासी परिषद का कलेक्टर अध्यक्ष होता है और विधायक खुद सदस्य हैं, स्वयं पास करते हैं कि क्या करना है? वह स्वयं बैठक में रहे होंगे, जो निर्णय में प्रस्ताव पारित किये होंगे, उसी सामग्री की खरीदी की गई होगी। यदि उसमें कोई शंका है तो मुझे अवश्य जानकारी दें, हम जांच करा लेंगे।

एसआईटी से करा लें जांच

मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा कि शासी परिषद की बैठक तो आज तक हुई नहीं है। स्वशासी परिषद की बैठक कब-कब हुई है, यदि इसकी जानकारी है तो बता दीजिएगा। हम लोगों को बैठक में बुलाया गया है कि नहीं बुलाया गया है, बता दीजिएगा? इसकी भी एसआईटी गठन करके जांच करा ली जिए

जगदलपुर और चित्रकोट में ही हुआ

विधायक बस्तर लखेश्वर बघेल ने सदन में कहा कि सीएसआर मद का हो, चाहे डीएमएफ मद हो, सिर्फ दो विधानसभा क्षेत्रों में ही राशि खर्च हुई है। मंत्री यह जानकारी देंगे कि सीएसआर मद और डीएमएफ मद में कोई दायरा है कि कितने किलोमीटर के अंदर करना है? एक ही विधानसभा क्षेत्र में करना है कि दो विधानसभा में क्षेत्रों करना है? सीएसआर हो या डीएमएफ मद हो, सिर्फ जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र और चित्रकूट विधान सभा क्षेत्र में राशि खर्च हो रही है। इसके अलावा किसी अन्य विधान सभा में खर्च करने का प्रावधान है कि नहीं है?मंत्री लखनलाल देवांगन ने बताया कि सीएसआर मद की राशि उन क्षेत्रों में भी व्यय की गई है, जहां पर पाइप लाइन एनएमडीसी ग्राम प्रभावित हैं इन ग्रामों में अधिकतर चित्रकूट और जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव आते हैं। इस कारण से सीएसआर का काम वहां हुआ है।

बस्तर विधानसभा में क्यों नहीं

विधायक श्री बघेल ने कहा नगरनार स्टील प्लांट मेरे विधानसभा क्षेत्र से 3 किलोमीटर की दूरी पर है। उससे लगए हुए गांव में एक रूपये खर्च नहीं किया गया है। जबकि 8-8, 10-10 किलोमीटर दूर के गांवों में राशि खर्च कर रहे हैं, लेकिन 3 किलोमीटर में खर्च नहीं कर रहे हैं यह ठीक बात नहीं है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा हां यह ठीक बात नहीं है, आगे ध्यान रखा जाए। विधायक के प्रस्ताव को भी मंजूरी दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *