जहां गति है वहां प्रगति है, सांसद संतोष पांडे ने रेल बजट को जमकर सराहा

०  संसद की बजट चर्चा में मुखर नजर आए सांसद 
जगदलपुर। लोकसभा में रेल बजट अनुदान मांग पर चर्चा में भाग लेते हुए राजनांदगांव के ओजस्वी युवा सांसद संतोष पांडे ने रेल बजट की जमकर तारीफ की। सांसद संतोष पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन एवं केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी के नेतृत्व में भारतीय रेल उपलब्धियों का नया आयाम गढ़ रहा है। जहां गति है, वहां प्रगति है के ध्येय वाक्य को सार्थक करते हुए भारतीय रेलवे ने कन्या कुमारी से लेकर कश्मीर तक, उत्तर से लेकर दक्षिण तक, पूरब से लेकर पश्चिम तक और कोरोना काल से लेकर कुंभ तक नए प्रतिमान गढ़े हैं। मोदी जी के कार्यकाल में रेल बजट में छह गुना से भी ज्यादा वृद्धि हुई है। देश में रेल नेटवर्क मजबूत हुआ है। नई रेल लाइनों के निर्माण और लाइन दोहरीकरण में देश ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। स्वनिर्मित वंदे भारत ट्रेनों ने हर रेल यात्री का दिल जीत लिया है। रेल सुविधाओं में विस्तार से आम आदमी तक रेल की पहुंच हो गई है।रेल बजट में प्रावधानों पर चर्चा करते हुए सांसद संतोष पांडे ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में स्थित डोंगरगढ़ से कटघोरा तक नई रेल लाइन निर्माण हेतु रेलवे बोर्ड के समक्ष प्रस्तावित परियोजना को जल्द से जल्द प्रारंभ करने का आग्रह सदन के समक्ष रखा। यह परियोजना राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत रेल सुविधाओं के विस्तार हेतु बहुप्रतीक्षित मांग है, जिसके लिए हमारा प्रयास निरंतर जारी है और मैं आश्वस्त हूं कि जनता की सुविधा हेतु यह कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ होगा। उन्होंने बस्तर, धमतरी आदि क्षेत्र से जुड़ी रेलवे की मांगों का भी जिक्र किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *