औरंगजेब पर सहानुभूति नहीं रखनी चाहिए, बस्तर को नक्सल मुक्त करने के लिए राज्य सरकार कर रही है लगातार प्रयास – उपमुख्यमंत्री अरुण साव

रायपुर। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने रायपुर निवास कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए औरंगजेब को लेकर कड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, औरंगजेब एक क्रूर आक्रमणकारी था, जिसने हिंदुओं पर अत्याचार किए थे। पूरी दुनिया जानती है कि उसने हिंदुओं के खिलाफ घोर अत्याचार किए। ऐसे क्रूर हमलावर के प्रति किसी को भी सम्मान और सहानुभूति नहीं रखनी चाहिए, और यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

आगे उन्होंने नक्सलवाद के मुद्दे पर भी महत्वपूर्ण बातें साझा की। उपमुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गृह मंत्री अमित शाह ने मार्च 2026 तक देश और बस्तर को नक्सलवाद मुक्त करने का संकल्प लिया है, और राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। बस्तर में शांति और विकास की दिशा में बस्तर ओलंपिक, बस्तर पंडुम जैसे जागरूकता कार्यक्रमों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सलियों का आत्मसमर्पण हो रहा है और बस्तर में विकास के कार्य तेजी से हो रहे हैं। साथ ही, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के दिल्ली प्रवास के दौरान गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि नक्सल पुनर्वास राहत नीति और आगामी योजनाओं पर भी चर्चा हुई है।

कानून व्यवस्था को लेकर भी उपमुख्यमंत्री ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, प्रदेश में कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वाले साजिशकर्ता अब जनता के सामने आ चुके हैं। राज्य सरकार पूरी तरह से कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने में सक्षम है।

आखिर में उन्होंने कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक पर तंज कसते हुए कहा, यह बैठक किसी नतीजे पर नहीं पहुंचेगी, बल्कि ये लोग पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव में मिली हार का ठीकरा एक-दूसरे पर फोड़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *