रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रश्नकाल के दौरान आज पखांजूर से मायापुर तक सड़क निर्माण में हो रही देरी को लेकर विधायक विक्रम उसेंडी ने उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा को घेरा। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण में देरी पर सवाल उठाते हुए कहा, बरसात से पहले कार्य पूरा करने की घोषणा के बावजूद सड़क निर्माण का काम अब तक क्यों नहीं हुआ?
इस पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जवाब देते हुए कहा, हमने 26 जुलाई 2024 को ध्यानाकर्षण प्रस्ताव में सड़क की मजबूतीकरण की घोषणा की थी और कार्य शुरू करने की कोशिश की गई थी। लेकिन महाराष्ट्र सीमा से लगे इस मार्ग पर भारी यातायात और जाम के कारण निर्माण में बाधाएं आईं, जिससे काम में देरी हुई।
विधायक विक्रम उसेंडी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूछा, बरसात के पहले कम से कम पैच रिपेयर का काम तो शुरू हो जाता। क्या 15 जून तक सड़क पूरी हो जाएगी?” इस पर विजय शर्मा ने स्पष्ट रूप से कहा, सड़क निर्माण का कार्य बजट में शामिल किया गया है और इसे पूरा किया जाएगा, लेकिन 15 जून तक काम पूरा कर पाना संभव नहीं है। हालांकि, हम जल्द ही सड़क की मरम्मत और रिपेयर का काम शुरू करेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने भी इस मुद्दे पर गंभीरता दिखाई और निर्देश दिया कि कम से कम बरसात से पहले माइनर रिपेयर का कार्य कर लिया जाए, ताकि सड़क चलने लायक हो सके। सरकार ने यह आश्वासन दिया कि जल्द ही मरम्मत का कार्य शुरू होगा और यात्रियों को राहत मिलेगी।