रायपुर। प्रदेश कांग्रेस ने आरोप लगाया कि साय सरकार राज्य में 67 नई शराब दुकानें खोलने जा रही है, जो शराब की काली कमाई को बढ़ावा देने की कोशिश है। कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा सरकार ने शराब के कारोबार को बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने विदेशी शराब पर लगने वाले अतिरिक्त टैक्स को 9.5 प्रतिशत तक घटा दिया, और शराब की बिक्री बढ़ाने के लिए आहाते खोलने का निर्णय लिया है।
सुशील शुक्ला ने भाजपा से सवाल किया, “पांच साल तक शराबबंदी की बातें करने वाली भाजपा बताये, राज्य में शराबबंदी कब लागू होगी?” उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के नेताओं ने चुनावों में शराबबंदी के नाम पर बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन अब सरकार और भाजपाईयों के मुंह में ताला लग गया है।
कांग्रेस ने भाजपा सरकार से निम्नलिखित सवाल पूछे:
अंग्रेजी शराब पर 9.5 प्रतिशत अतिरिक्त टैक्स क्यों घटाया गया?
राज्य में 67 नई शराब दुकानें क्यों खोली जा रही हैं?
छत्तीसगढ़ में शराबबंदी कब लागू होगी?
शराब पीने के लिए एयर कूल्ड आहाते क्यों खोले गए?
ढाबों और रेस्टोरेंट्स में शराब बिक्री के निर्णय का क्या कारण है?
बार में 18 वर्ष से कम आयु के लोगों का प्रवेश वर्जित होता है, फिर ढाबों और रेस्टोरेंट्स में बच्चों को शराब परोसने की योजना क्यों बनाई जा रही है?
“मनपसंद एप” क्यों बनाया गया, क्या यह शराब की बिक्री बढ़ाने का तरीका नहीं है?
पिछले एक साल में शराब की कीमतें दो बार बढ़ाई गईं और शराब क्रय नीति तीन बार बदली, फिर भी अवैध बिक्री को संरक्षण क्यों दिया जा रहा है?
सरकारी दुकानों में प्रति पेटी 200 रुपये देकर कोचियों को शराब क्यों दी जा रही है?
राज्य में एफएल 10 लाइसेंस क्यों निरस्त किया गया और शराब कंपनियों से मिलने वाला कमीशन कहां जा रहा है?
पूर्व कांग्रेस सरकार ने 100 शराब दुकानें बंद की थीं, भाजपा सरकार ने कितनी दुकानों को बंद किया है?
शराब की खपत को कम करने के लिए सरकार ठोस कदम क्यों नहीं उठा रही है?
कांग्रेस ने सरकार से जवाब की मांग करते हुए कहा कि अगर भाजपा सरकार वास्तव में शराबबंदी के लिए गंभीर है, तो उसे तुरंत प्रभाव से इसे लागू करना चाहिए।