रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दौरान कांग्रेस विधायकों ने ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की कार्रवाई के खिलाफ सदन में हंगामा किया। विधायक गर्भगृह तक पहुंचे, जिसके कारण उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। इसके बाद कांग्रेस के विधायक गांधी प्रतिमा के सामने धरने पर बैठ गए, जिससे सदन की कार्यवाही प्रभावित हुई।
भाजपा विधायक राजेश मूणत ने कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए फेसबुक पर वीडियो बयान साझा किया। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “चोर की दाढ़ी में तिनका” कहावत को याद दिलाते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस अपनी गलती छुपाने के लिए विधानसभा की कार्यवाही बाधित कर रही है। मूणत ने सवाल किया कि अगर भूपेश बघेल जी पूरी तरह से निर्दोष हैं, तो कांग्रेस को घबराहट क्यों हो रही है?
भूपेश बघेल पर ईडी की कार्रवाई के बाद कांग्रेस ने विरोध जताया, जबकि भाजपा ने कहा कि अगर कांग्रेस को कोई डर नहीं है, तो उन्हें सदन में इस तरह का विरोध प्रदर्शन करने की जरूरत नहीं थी।