बलरामपुर। जिले के वाड्रफनगर में एक पिकनिक स्पॉट पर युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपियों ने न सिर्फ युवती के साथ दुष्कर्म किया, बल्कि उसे और उसके मुंहबोले भाई को घर में बंधक भी बना लिया। किसी तरह भाई के बच निकलने और पुलिस को सूचना देने के बाद महज एक घंटे के भीतर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
क्या है पूरा मामला?
घटना वाड्रफनगर के खरहरा पिकनिक स्पॉट की है, जहां कुछ युवक-युवतियां घूमने गए थे। इसी दौरान तीन युवकों ने पहले तो उनके साथ मारपीट की, फिर मौका पाकर एक जोड़ा भाग निकला, जबकि दूसरे जोड़े को जबरन अपने घर ले जाकर बंधक बना लिया। इस बीच युवती के साथ मुख्य आरोपी सुनील ने दुष्कर्म किया, जबकि उसके साथियों क्रिस्टोफर और राजपाल ने उसकी मदद की। किसी तरह युवती का मुंहबोला भाई वहां से बचकर निकलने में कामयाब रहा और उसने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही वाड्रफनगर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए महज एक घंटे के भीतर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने दिखाई तत्परता
वाड्रफनगर पुलिस चौकी प्रभारी धीरेन्द्र तिवारी ने बताया कि, “युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था। इसके बाद आरोपियों ने उसे और उसके भाई को बंधक बना लिया था। पीड़िता का भाई किसी तरह बचकर भागा और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही तत्काल घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।”