रायपुर। व्यापारिक हितों की रक्षा और सशक्त व्यापारिक माहौल बनाने के उद्देश्य से जय व्यापार पैनल को लगातार व्यापारियों का अपार समर्थन मिल रहा है। पैनल के प्रत्याशी जितेंद्र दोशी, विक्रम सिंहदेव और परमानंद जैन ने बताया कि व्यापारी संघों ने अपना समर्थन व्यक्त किया, जिससे अब तक कुल 75 व्यापारी संगठनों ने जय व्यापार पैनल पर भरोसा जताया है। व्यापारी संगठनों ने जय व्यापार पैनल की पारदर्शी कार्यशैली, व्यापारिक समस्याओं के समाधान और व्यापारियों के हित में किए गए सकारात्मक प्रयासों की सराहना की है। पैनल के नेतृत्व में व्यापारियों को उचित सम्मान, सहयोग और सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं, जिससे व्यापारिक समुदाय में विश्वास और उत्साह का माहौल बना हुआ है।
व्यापारी संगठनों का समर्थन जारी
जय व्यापार पैनल के पदाधिकारियों ने इस ऐतिहासिक समर्थन के लिए सभी व्यापारी संगठनों का आभार व्यक्त किया और आश्वस्त किया कि पैनल व्यापारिक विकास, समस्या समाधान और नए अवसरों के सृजन के लिए निरंतर कार्यरत रहेगा।
आज समर्थन देने वाले व्यापारी संघ:
छत्तीसगढ़ फ्लाई ऐश ब्रिक्स मैन्युफैक्चर्स एसोसियेशन
रायपुर क्रेशर संचालक एसोसियेशन
श्री शीतला चौक व्यापारी संघ
टॉयज एंड गिफ्ट एसोसियेशन
रायपुर फाइनेंस एडवाइजर एसोसियेशन
छत्तीसगढ़ वायर इंडस्ट्रीज एसोसियेशन
अमानाका व्यापारी संघ
श्री बालाजी थोक फल व्यापारी संघ
छत्तीसगढ़ पान व्यापारी संघ
रायपुर कोल्ड स्टोरेज एसोसियेशन
छत्तीसगढ़ होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसियेशन
“जय व्यापार पैनल – व्यापारियों की आवाज, व्यापारियों का विश्वास!”