शिक्षिका की अधजली लाश का राज खुला, अवैध संबंध के बाद शिक्षक ने की हत्या

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में राम टोक पहाड़ पर मिली अधजली युवती की लाश का रहस्य उजागर होते ही चौंकाने वाला सच सामने आया है। मृतका शशि कला (28) की हत्या उसके ही पूर्व शिक्षक मिलन दास ने कर दी थी। शिक्षक ने पहले अपनी शिष्या के साथ अवैध संबंध बनाए, फिर उसकी शादी कराई, लेकिन शादी के कुछ ही दिनों बाद जब वह ससुराल छोड़कर वापस लौटी, तो उसने उसे अपने साथ रख लिया। आए दिन विवाद होने लगे और आखिरकार 27 फरवरी को हुए झगड़े में मिलन दास ने उसकी हत्या कर दी।

हत्या के बाद शव जलाने की कोशिश

हत्या को छिपाने के लिए आरोपी शिक्षक ने अपने ड्राइवर की मदद से शव को गाड़ी में रखा और राम टोक पहाड़ पर ले जाकर जलाने की कोशिश की, लेकिन अपराध ज्यादा दिन तक छिपा नहीं रह सका। पुलिस ने जब जांच आगे बढ़ाई तो शक की सुई मिलन दास पर गई। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना अपराध कबूल कर लिया।

कैसे खुला मर्डर का राज?

पाली थाना क्षेत्र के रावा गांव के पास जब 3 दिन पहले एक अधजली लाश मिली, तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने जांच शुरू की और मृतका की पहचान ग्राम लाद निवासी शशि कला के रूप में हुई। जांच में खुलासा हुआ कि मिलन दास पहले शशि कला का शिक्षक था और उसकी शादी में भी उसने अहम भूमिका निभाई थी। शादी के 15 दिन बाद ही शशि कला अपने मायके न जाकर कटघोरा में मिलन दास के किराए के मकान में रहने लगी। दोनों के बीच अवैध संबंध थे और अक्सर झगड़े होते थे।

परिजनों ने शव लेने से किया इनकार

वारदात के बाद मृतका के परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, शशि कला को समाज पहले ही बहिष्कृत कर चुका था, जिससे पुलिस के लिए यह मामला और भी चुनौतीपूर्ण बन गया है। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी शिक्षक मिलन दास और उसके ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *