जगदलपुर। भाजपा महिला मोर्चा की वरिष्ठ नेत्री गीता मिश्रा ने आज अपने हैदराबाद प्रवास के दौरान एनएमडीसी की डायरेक्टर पर्सनल श्रीमती प्रियदर्शिनी गद्दम से मुलाकात की। गीता मिश्रा और उनके साथियों ने नगरनार स्टील प्लांट की समस्याओं से सुश्री प्रियदर्शिनी को अवगत कराया और स्टील प्लांट से कैसे नगरनार और आसपास के लोगों को इसका लाभ मिले उस पर चर्चा की। प्रियदर्शिनी मैडम ने उनकी बातों को ध्यान पूर्वक सुना और उसके निराकरण की बात कही। विदित हो कि सुश्री प्रियदर्शिनी जब नगरनार स्टील प्लांट में पदस्थ थी तब बीजेपी नेता गीता मिश्रा से उनके काफी अच्छे संबंध रहे हैं। श्रमिकों से संबंधित कई मुद्दों पर उनके द्वारा कराए गए कार्य आज भी यहां के स्थानीय लोग याद रखे हुए हैं।