जगदलपुर। बस्तर जिला स्काउट गाइड संघ के पदाधिकारियों ने जिला मुख्य आयुक्त स्काउट व शहर के महापौर संजय पाण्डे को बुके भेंटकर बधाई दी। इस अवसर पर जिला गाइड कमिश्नर सुधा परमार, जिला संगठन आयुक्त दसरू राम यादव, मीरा हिरवानी, जिला सचिव लिलेश देवांगन, निशा साहू, जयंती लोहाना, तनुल गुप्ता, मनोज महापात्र, गिरधर रावटे उपस्थित रहे।