रायपुर। जिले के मंदिरहसौद थाना क्षेत्र के उमरिया के पास नेशनल हाईवे-53 पर आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां तेज रफ्तार XUV कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर ट्रक से भिड़ गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से शवों को निकाला। दुर्घटनाग्रस्त कार का नंबर CG 04 NQ 5063 है, लेकिन शवों के बुरी तरह क्षत-विक्षत होने के कारण अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस प्राथमिक जांच में हादसे की वजह कार के टायर फटने को मान रही है।