जय व्यापार पैनल ने चुनाव टालने की साजिश का किया कड़ा विरोध

रायपुर। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के आगामी चुनाव में जय व्यापार पैनल को मिल रहे अभूतपूर्व समर्थन से घबराए विरोधी खेमा अनैतिक और चालाकीपूर्ण तरीके अपना रहा है। जय व्यापार पैनल के सदस्य जितेन्द्र दोशी, विक्रम सिंहदेव और परमानन्द जैन ने कहा कि अपनी निश्चित हार को देखते हुए विरोधी पक्ष चुनाव प्रक्रिया को टालने के लिए षड्यंत्र रच रहे हैं।

हाल ही में एक विवादित कदम उठाते हुए कमल सोनी बिलासपुर ने रायपुर में चेम्बर के प्रमुख पदों – अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष के रायपुर से ही होने की अनिवार्यता पर सवाल उठाया। उन्होंने सचिव वाणिज्य एवं उद्योग विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के समक्ष एक अपील दायर की है और चुनाव पर स्टे लगाने की मांग की है। इस अपील का समर्थन चार अलग-अलग जिलों से भेजे गए पत्रों से किया गया है, जो कि एक जैसे शब्दों में हैं, जो यह दर्शाता है कि यह सभी पत्र एक ही स्थान से भेजे गए हैं। जय व्यापार पैनल ने आरोप लगाया कि ये सब एकता पैनल के इशारे पर हो रहा है, जिनका उद्देश्य चुनाव प्रक्रिया को बाधित करना है।

जय व्यापार पैनल ने इस संदर्भ में कहा कि 11 नवम्बर 2011 को तत्कालीन अध्यक्ष श्री श्रीचंद सुदरानी द्वारा संविधान संशोधन किया गया था, जिसमें यह प्रावधान रखा गया था कि अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष के पद रायपुर से ही होने चाहिए। यह प्रावधान चेम्बर के कामकाज को सुगम और व्यवस्थित रखने के लिए स्थापित किया गया था और इसे वर्तमान में किए गए संविधान संशोधन में भी यथावत रखा गया है।

जय व्यापार पैनल ने यह भी बताया कि संविधान संशोधन पर रजिस्ट्रार फर्म्स एंड सोसायटी के समक्ष कई बिंदुओं पर आपत्ति लगाई गई थी, लेकिन इस मुद्दे पर कोई आपत्ति नहीं उठाई गई थी। अब जब चुनाव की अधिसूचना जारी हो चुकी है और चुनाव कार्यक्रम घोषित हो चुका है, तो इस मुद्दे को फिर से उठाना चेम्बर के चुनाव को भटकाने की कोशिश है।

जय व्यापार पैनल ने ऐसे हथकंडों की कड़ी निंदा की और व्यापारी समुदाय से अपील की कि वे इन भ्रामक प्रयासों से प्रभावित न हों और पूरी दृढ़ता के साथ चुनाव प्रक्रिया को सफल बनाने में सहयोग करें।

जय व्यापार पैनल – व्यापारियों की आवाज, व्यापारियों का विश्वास!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *