रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी,विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि पुलिस प्रशासन की सजगता से डूमरतराई में हुए लूट की घटना में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों को केवल 4 दिन में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस त्वरित कार्यवाही के लिये चेम्बर ने जिला पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया है।
चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने कहा कि जिस तरीके से पुलिस द्वारा तकनीकी संसाधनों का उपयोग करते हुए अपराधियों को पकड़ने में कामयाब हुई है वह काबिले तारीफ है। पुलिस प्रशासन द्वारा की गई इस त्वरित कार्यवाही से अन्य अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं तथा पुलिस प्रशासन पर व्यापारियों एवं आम नागरिकों विश्वास और गहरा हुआ है। इस अवसर पर चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, कार्यकारी अध्यक्ष राम मंधान, मंत्री- नीलेश मूंधड़ा, प्रशांत गुप्ता, गोविंद माहेश्वरी, युवा चेम्बर महामंत्री कांति पटेल, युवा चेम्बर कोषाध्यक्ष रजत सिंह छाबड़ा, कार्यकारिणी सदस्य-महेश चंदवानी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।