0 नक्सलग्रस्त नरसापुरम में सिविक एक्शन प्रोग्राम
(अर्जुन झा) जगदलपुर। जिन गांवों में पहले जहां सूरज की किरण भी दोपहर में ही पहुंचती थी और जो गांव मुख्यधारा से कटे हुए थे, वहां अब सीआरपीएफ जवानों ने पहुंच बना ली है। ये जवान सुरक्षा, शांति और जनसेवा का लक्ष्य लेकर काम कर रहे हैं। ग्रामीणों के दुख दर्द में सहभागी बनकर इन ये जवान शानदार मिसाल पेश कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ के सर्वाधिक नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में मोदी सरकार और विष्णु देव सरकार के सुशासन तथा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एवं छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री व गृहमंत्री विजय शर्मा की दृढ़ इच्छाशक्ति की झलक दिखाई देने लगी है, बस्तर में शांति लौट रही है। इसमें सीआरपीएफ, अन्य केंद्रीय सुरक्षा बलों तथा छत्तीसगढ़ पुलिस की बड़ी भूमिका है।
इसी क्रम में सीआरपीएफ की 226वीं द्वारा सुकमा जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र नरसापुरम में सिविक एक्शन कार्यक्रम एवं मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। हमारा प्रयास शांति, शिक्षा और विकास के लिए संकल्पित सीआरपीएफ की 226वीं वाहिनी द्वारा पुलिस महानिरीक्षक (परिचालन) छत्तीसगढ़ सेक्टर रायपुर एवं वाहिनी के कमांडेंट के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अभियानों के तहत सुकमा जिले के घोर नक्सल प्रभावित गांव नरसापुरम के बालक छात्रावास प्राथमिक स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र में सिविक एक्शन कार्यक्रम एवं मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नरसापुरम, कामाराम, बेंजपल्ली, राजपेंटा, चिमली, रामाराम मिलमपल्ली, अचकट आदि गांवों के लगभग 500 पुरूषों, महिलाओं एवं बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर रण विजय कुमार, 226वीं वाहिनी के वरिष्ठ द्वितीय कमान अधिकारी रण विजय कुमार के साथ सहायक कमांडेंट शशांक चंद्र सिन्हा ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया कि नक्सली अपने फायदे और स्वार्थ के लिए गरीब जनता एवं उनके बच्चों को गुमराह कर नक्सली गतिविधियों में जाने के लिए भ्रमित करते हैं। उन्होंने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए आह्वान किया कि वे नक्सलियों के बहकावे में आकर कोई गलत कार्य न करें और आप सभी देश के अग्रणी विकास में भागीदार बनें तथा अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलवाएं एवं केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही नीतियों एवं योजनाओं का भरपूर लाभ उठाएं। उन्होने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए विश्वास दिलाया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सदैव आप लोगों के साथ खड़ा है, तथा हम आपकी मदद के लिए हर संभव प्रयास करेगें, आप लोग भी हमारा सहयोग करें। आर्थिक एवं सामाजिक सहयोग को आगे बढ़ाते हुए सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को रोजमर्रा में जरूरत पड़ने वाली समाग्री जैसे स्मार्ट टीवी, पानी टंकी, सोलर लालटेन, फावड़ा, गैती, भगोना, पतीला, डेगचा, स्टील गिलास, साड़ी, लुंगी, गमछा, स्लीपर चप्पल, ब्लैन्केट, एवं बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए पठन सामाग्री कॉपी, किताब, स्कूल बैग, पेन, पेंसिल व खेलकूद वॉलीबाल किट, क्रिकेट किट एवं फुटबाल का वितरण किया गया। इसके साथ-साथ इस क्षेत्र के ग्रामीणों को वाहिनी द्वारा निःशुल्क मेडिकल कैंप लगाकर स्वास्थ्य जांच की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई। वाहिनी के चिकित्सा अधिकारी द्वारा जांच कर दवाईयां वितरित की गई। साथ ही केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजानाओं हर घर तिरंगा तथा एक पेड़ मांके नाम के संबंध में ग्रामीणों को जागरूक किया गया। अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इस कार्यक्रम में कमांडेंट के साथ रण विजय कुमार, वरिष्ठ द्वितीय कमान अधिकारी, अनुरंजन उप कमांडेंट, शशांक चंद्र सिन्हा सहायक कमांडेंट, डॉ. बालाकृष्ण जी. चिकित्सा अधिकारी, निरीक्षक, ब्रिजेश कुमार यादव व जितेंद्र सिंह, चिंतलनार, कामाराम एवं मिलमपल्ली के सरपंचों के साथ भारी संख्या में ग्रामीण एवं बल के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।