पहली बार बाहर की रंगीन दुनिया देखी इन बच्चों ने

0 पोटा केबिन एर्राबोर की छात्राओं ने किया जगदलपुर के प्रमुख स्थलों का विजिट

जगदलपुर। इनमें से कई बच्चों ने शायद ही कभी अपना जिला मुख्यालय सुकमा को देखा होगा। क्योंकि धुर नक्सल इलाके में रहने के कारण ये बच्चे अलग थलग पड़े हुए हैं। पहली बार अपने इलाके से बाहर आकर उन्होंने देखा कि दुनिया कितनी रंगीन है।
सुकमा जिले के धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र एर्राबोर स्थित पोटा केबिन आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं को विद्यालय की शिक्षिकाओं ने शैक्षणिक भ्रमण के लिए जगदलपुर लाया था। एक दिन के टूर पर आई इन बच्चियों ने यहां हवाई अड्डे, मेडिकल कॉलेज, दलपत सागर जैसे प्रमुख जगह की सैर की। इन्हें घुमाने लाई एक शिक्षिका ने कहा कि बच्चों के बौद्धिक विकास हेतु शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक भ्रमण की व्यवस्था की है। विशेष रूप से छात्राओं को इस टूर का हिस्सा बनाने पर शिक्षिकाओं ने कहा कि बारी बारी से सभी बच्चों को लाया जाएगा। जगदलपुर के प्रमुख स्थानों की सैर कर ये छात्राएं बेहद रोमांचित नजर आ रही थीं। उन्होंने कहा हम पहली बार जगदलपुर आई हैं और पहली बार ही नजदीक से हवाई जहाज को भी देखा है। दलपत सागर की सुंदरता ने दिल जीत लिया, वहां से लौटने का मन नहीं कर रहा था। आधुनिक सुविधाओं से लैस मेडिकल कॉलेज को देखने के बाद छात्राओं ने कहा- आज पता चला कि हमारा बस्तर कितना आगे बढ़ चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *