0 महंगे उपकरण, मेडिकल सामग्री, स्टेथेस्कोप व अन्य सामान बरामद
(अर्जुन झा) जगदलपुर। बस्तर में सक्रिय नक्सली अपना खुद का अस्पताल चलाते हैं। अपनी छोटी मोटी बीमारियों का इलाज नक्सली खुद कर लेते हैं। इलाज में वे आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल करते हैं। इसका खुलासा बस्तर संभाग के सुकमा जिले के जंगल डंप कर रखे गए अत्याधुनिक मेडिकल इक्विपमेंट्स की बरामदगी से हुआ है। पहली बार नक्सली अड्डे से मेडिकल उपकरण बरामद किए गए हैं।
सुकमा जिला के नए कैंप गोमगुड़ा अंतर्गत नक्सलियों की पीएलजीए बटालियन कोर जोन मीनागट्टा के जंगल में नक्सलियों के छुपाए हुए भारी मात्रा में डंप मेडिकल उपकरण, मशीन, कटर मशीन सहित लॉजिस्टिक सामाग्री सुरक्षा बलों ने बरामद की है। गोमगुड़ा क्षेत्र के ग्राम मीनागट्टा के जंगल क्षेत्र मे नक्सलियों की उपस्थित की सूचना पर कोबरा, सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस बल की टीम नक्सल सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी। इस अभियान में पहली बार माओवादियों के द्वारा आंखों की जांच के लिऐ इस्तेमाल में लाई जाने वाली मशीन बरामद हुई है।
203 वाहिनी कोबरा, 241वाहिनी सीआरपीएफ एवं जिला बल की संयुक्त कार्रवाई में यह कामयाबी मिली है। सुकमा जिले में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर 25 फरवरी को 203 कोबरा वाहिनी, बी-241वाहिनी, वाईपी 241वाहिनी सीआरपीएफ एवं जिला बल की संयुक्त टीम नक्सल गश्त सर्चिंग हेतु थाना चिंतलनार अंतर्गत नवीन कैंप गोमगुड़ा के जंगल क्षेत्र में रवाना हुई थी। अभियान के दौरान 25 फरवरी को शाम 4 बजे ग्राम मीनागट्टा के जंगल क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखे भारी मात्रा में डंप मेडिकल उपकरण मशीन, कटर मशीन सहित लॉजिस्टिक सामाग्री व अन्य नक्सली सामाग्रियां बरामद की गईं। सभी जवान सुरक्षित हैं और कैंप में लौट आए हैं।
नक्सलियों से बरामद सामाग्री
नक्सलियों के डंप यार्ड से नक्सल साहित्य, नेत्र परीक्षण मशीन आईओएल मास्टर ऑप्टोमीटर, नेत्र परीक्षण लेंस किट, टीन शीट की इम्प्रोवाइज्ड प्लेटें 2 नग, इसका इस्तेमाल नक्सलियों द्वारा बीपी प्लेट के रूप में किया जाता है, कॉटन रिबन ब्लैक, मोटर बेल्ट के साथ आयरन कटर मशीन, आयरन कटिंग ब्लेड 2 नग, एल्युमिनियम फोल्डेबल सीढ़ी 2 नग, पोर्टेबल स्पीकर, इलेक्ट्रिक स्विच बोर्ड, नक्सली झंडा, हॉट वॉटर बैग, स्टेथोस्कोप आदि मेडिकल उपकरण बरामद किए गए हैं।