इंद्रावती के जर्जर पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही

जगदलपुर। नगर के पास से बहने वाली इंद्रावती नदी पर दशकों पहले बना पुल किसी भी दिन हादसों का सबब बन सकता है। हाई लेवल ब्रिज बनाया जा रहा है। जर्जर पुल से बड़े वाहनों की लगातार आवाजाही लगी रहती है। इस पर रोक लगाने पुलिस और प्रशासन की ओर से कोई पहल होती नजर नहीं आ रही है।
जर्जर पुल पर लगातार भारी वाहनों की आवाजाही हो रही है, जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है हालांकि इसके बगल से ही नए पुल का निर्माण हो रहा है। पुराने पुल से ट्रेक्टर, मिनी ट्रक, ट्रेक्टर जैसे लोडेड वाहन धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं, ट्रैफिक पुलिस को इस पुराने पुल से भारी वाहन आवागमन पर प्रतिबंध लगाना चाहिए। अन्यथा कभी भी गंभीर दुर्घटना घट सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *