रायपुर। छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई जारी है। इस मामले में कई गिरफ्तारियां हुई हैं और जांच में मिले साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ईडी की जांच पूरी तरह से साक्ष्य और तथ्यों पर आधारित है, कांग्रेस को इस पर जवाब देना होगा।
रायपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उप मुख्यमंत्री साव ने कहा कि ईडी की अब तक की गई सभी गिरफ्तारियों में किसी को भी जमानत नहीं मिली है, जिससे साफ होता है कि जांच एजेंसी ने ठोस साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की है। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस इस मामले में अनावश्यक राजनीति कर रही है और जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।
कांग्रेस की आर्थिक अनियमितता से छत्तीसगढ़ कर्ज में डूबा: अरुण साव
अनुपूरक बजट पर बात करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस की आर्थिक अराजकता के कारण छत्तीसगढ़ कर्ज से लदा हुआ है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में वित्तीय अनियमितताएं हुई थीं, जिनकी वजह से मौजूदा सरकार को व्यवस्थाएं सुधारने के लिए प्रयास करने पड़ रहे हैं। उन्होंने CGMSC घोटाले, विद्युत मंडल की गड़बड़ियों और अधिक ब्याज दर पर लिए गए कर्ज का भी जिक्र किया और कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की लापरवाही का बोझ अब प्रदेश को उठाना पड़ रहा है।
भाजपा की ऐतिहासिक जीत से कांग्रेस में हताशा
डिप्टी सीएम ने नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत का जिक्र करते हुए कहा कि जनता ने 13 महीने की भाजपा सरकार के विकास कार्यों पर मुहर लगाई है। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व में कांग्रेस ने सत्ता का दुरुपयोग कर अप्रत्यक्ष रूप से महापौर और अध्यक्षों का चुनाव कराया था, लेकिन अब जनता ने सही निर्णय लिया है।
कांग्रेस में चल रही अंदरूनी कलह, डूबती नाव बन चुकी है
कांग्रेस नेता दीपक बैज की हार की जिम्मेदारी को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस में एक-दूसरे को निपटाने की राजनीति चल रही है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में कांग्रेस की आंतरिक कलह का नुकसान छत्तीसगढ़ की जनता ने झेला है और अब कांग्रेस खुद अपने ही झगड़ों का खामियाजा भुगत रही है।
डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस को आत्मविश्लेषण करना चाहिए कि लगातार उन्हें इतनी बुरी हार क्यों मिल रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा सरकार प्रदेश के विकास और सुशासन के लिए प्रतिबद्ध है और कांग्रेस की अनियमितताओं की पूरी जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।