जगदलपुर। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा है कि डॉ. श्रेयांश वर्धन जैन को महारानी अस्पताल जगदलपुर में संविदा चिकित्सा अधिकारी के रूप में नियुक्ति दी गई है। महारानी अस्पताल में पूर्व से ही चिकित्सकों की कमी है ऐसे में डॉ. जैन से महारानी अस्पताल में कार्य न लेकर उन्हें नोडल अधिकारी बनाकर उनसे अन्य कार्य लिया जा रहा है जो उचित नहीं है। महारानी अस्पताल में ऐसे ही चिकित्सक की कमी है और डॉ जैन से मूल कार्य न लेकर नोडल अधिकारी का कार्य लिया जा रहा है। जनहित में जिसका बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर जगदलपुर विरोध करती है। डॉ. जैन निजी प्रेक्टिस भी करते हैं। जबकि संविदा सेवा शर्तों के अनुसार वे प्राईवेट प्रेक्टिस नहीं कर सकते। अतः ऐसे चिकित्सक को तत्काल नोडल अधिकारी के पद से हटाकर महारानी अस्पताल जगदलपुर में चिकित्सकीय कार्य लिया जाए।