जगदलपुर। शहर के काफी भीड़ भाड़ वाले चांदनी चौक के पास सड़क पर नगर निगम के टैंकर से ऑयल लीक होकर फैल गया है। सड़क पर फैले आयल से कई दोपहिया वाहन फिसलकर गिर चुके हैं और वाहन सवार घायल हुए हैं। नागरिकों की शिकायत के बाद रेत डाल कर ऑयल की चिकनाहट को खत्म किया गया। विदित हो कि कंडम वाहन के कारण ऐसी घटनाएं हो रही हैं। नगर निगम में नए वाहन तो खरीदे जाते हैं, मगर उनके मेंटेनेन्स और देखरेख पर ध्यान नहीं दिया जाता। यही वजह है कि नगर निगम के अधिकांश वाहन अब कंडम हो चुके हैं। नए महापौर संजय पांडे से लोगों को अपेक्षा है कि वे इस ओर भी ध्यान देंगे।