0 ग्राहक को खाली पैकेट मिलने पर हुआ खुलासा
जगदलपुर। स्थानीय वितरक गांवों के दुकानदारों को ब्रिटानिया बिस्किट के खाली पैकेट्स वाले जंबो पैक थमा रहे हैं। कोड़ेनार स्थित एक दुकान में भी ऐसे ही बिना बिस्किट वाले पैकेट्स का जंबो खपा दिए गए है। जंबो पैक में बिस्किट के एक दर्जन पैकेट्स रहते हैं, जिनमें कई पैकेट्स देखने में तो भरे नजर आते हैं, जबकि खोलकर देखने पर उसमें एक भी बिस्किट नहीं रहता। ऐसा ही एक मामला ग्राम कोड़ेनार में सामने आया है। इसका खुलासा एक ग्राहक के बिस्किट खरीदने पर हुआ।
बिस्किट बनाने वाली नामी कंपनी ब्रिटानिया का मीठा बिस्कुट गुड डे आम और खास लोगों के बीच स्वाद एवं किफायती दर के कारण काफी लोकप्रिय है। अब इस बिस्किट की बढ़ती लोकप्रियता पर बट्टा लगाने का प्रयास स्थानीय वितरक कर रहे हैं। आज कोड़ेनार पुलिस थाना के पास स्थित एक दुकान में एक ग्राहक को बिस्कुट का खाली जंबो पैक ग्राहक के हाथ में दिया गया। हालांकि डिब्बा को देखते ही ग्राहक और दुकानदार माजरा समझ गए, मगर ऐसे ही जंबो पैक से खाली पैकेट्स निकलना, निश्चित रूप से इस प्रसिद्ध कंपनी की साख पर बट्टा लगने जैसा है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि ब्रिटानिया बिस्किट के स्थानीय वितरक ज्यादा मुनाफे के चक्कर में ऐसा घालमेल कर रहे हैं। बिस्किट निर्माता कंपनी को इस ओर ध्यान देना चाहिए।