० सुकमा जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी
जगदलपुर। बस्तर संभाग के सुकमा जिले में नए स्थापित कैंप मेट्टागुड़ा अंतर्गत गुंडराजगुडेम चिंतावागु नदी जंगल क्षेत्र में भारी मात्रा में नक्सलियों द्वारा डंप हथियार विस्फोटक सामाग्री को सुरक्षा बलों ने बरामद किया है। नवीन कैंप मेटटागुड़ा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गुंडराज गुडेम, चिंतावागु नदी एरिया जंगल क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थित की सूचना पर कोबरा, सीआरपीएफ एवं जिला बल की टीम सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी ऑपरेशन क्षेत्र से सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के द्वारा छुपाये हुए भारी मात्रा में डंप हथियार, विस्फोटक व अन्य नक्सल सामाग्री बरामद की।
सुकमा जिले में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर दिनांक 21 फरवरी को 203 कोबरा वाहिनी, 131 वाहिनी सीआरपीएफ एवं जिला बल की संयुक्त पार्टी नक्सल सर्चिंग हेतु थाना चिंतागुफा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पीनाचंदा, गुंडराजगुडेम, चिंतावागु नदी एरिया जंगल क्षेत्र मे रवाना हुई थी।अभियान के दौरान ग्राम गुंडराजगुडेम से 1.4 किमी दक्षिण पूर्व में और चिंतावागु नदी के तट पर स्थित घने जंगल क्षेत्र केे पास नक्सलियों द्वारा छुपाकर कर रखे भारी मात्रा में विस्फोटक व अन्य नक्सली सामाग्रियां बरामद की गई। संयुक्त पार्टी अभियान पूरा करते हुए सुरक्षित कैंप वापस लौट गई।
ये सामग्री हुई बरामद – नक्सलियों के डंप यार्ड से देशी हथियार 2 नग, दूरबीन 1 नग, खाली मैगजीन पाउच, खाली पिट्टू, मल्टीपल मेडिसिन स्ट्रिप 50 नग, इंजेक्शन -05 नग, इंजेक्शन सिरिंज 12 नग, नक्सली झंडा 1 नग, सेफ्टी फ्यूज बाइसाइट स्ट्राइप 2 मीटर, विस्फोटक पावडर 50 ग्राम, पेप किट मेडिकल एप्रन 1 नग, नक्सली साहित्य 31 नग, नक्सल डायरी 15 नग, काली टी शर्ट 1 नग, साड़ी 1 नग, चुनरी 1 नग, शर्ट 2 नग, बरमूडा निकर 2 नग, बनियान 1 नग, अंडर वियर 1, काले रंग की पॉलिथीन 1 नग, जैकेट 1 नग, एरोसोल पेंट एशियन 2 नग, स्विच मैकेनिज्म 1 नग, क्लिप बोर्ड 1 नग, हैंड ब्लोअर 1 नग और बेंच वाइस पार्ट 1 नग बरामद किए गए हैं।