जगदलपुर। जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल ने आज दरभा विकासखंड की कुछ शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया।श्री बघेल ने बच्चों की क्लास भी ली।
डीईओ बलिराम बघेल ने ने संवेदनशील दरभा ब्लॉक के घुड़मारास की प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला का निरीक्षण किया। उनके साथ जिला मिशन समन्वयक अखिलेश मिश्रा भी थे। जिला शिक्षा अधिकारी के आगमन की जानकारी मिलते ही दरभा के विकासखंड शिक्षा अधिकारी जगदीश पात्र और बीआरसी समलू राम कश्यप भी पहुंच गए। अधिकारियों ने संयुक्त निरीक्षण में शिक्षक शिक्षिकाओं को जरुरी दिशा निर्देश दिए। जिला शिक्षा अधिकारी ने वार्षिक परीक्षाओं को देखते हुए बच्चों की व्यापक रूप से तैयारी करने की हिदायत दी और कुछ देर तक बच्चों की क्लास भी ली। ज्ञात हो कि घुड़मारास को पर्यटन के मामले में वर्ल्ड रैंकिंग मिली हुई है। जिला शिक्षा अधिकारी बलिराम बघेल की मंशा है कि यह गांव शिक्षा के मामले में भी शिखर पर हो।