बकावंड। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने आज जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 08 बस्तर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा समर्थित प्रत्याशी स्नेहलता बैस के पक्ष नुक्कड़ सभाओं को संबोधित कर स्नेहलता को विजयी बनाने की अपील की।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण देव ने ग्राम बारदा, बेलपुटी, सोनपुर में प्रचार कर भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी स्नेहलता बैस के लिए देवतुल्य जनमानस से वोट देने की अपील की।इस दौरान पूर्व विधायक डॉ. सुभाऊ कश्यप,भाजपा जिला अध्यक्ष, जिला भाजपा अध्यक्ष वेदप्रकाश पांडे, विद्याशरण तिवारी, पूर्व जिला अध्यक्ष रूपसिंह मंडावी, रजनीश पाणिग्रही, मनीराम कश्यप, नरसिंह राव, संग्राम सिंह राणा, मंडल अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।