जशपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ड्यूटी के दौरान लापरवाही और नियमों की अवहेलना करने वाले पटवारी और शिक्षकों के खिलाफ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कड़ी कार्रवाई की है।
जशपुर जिले के कांसाबेल विकास खंड के शिक्षा अधिकारी प्रधान पाठक जुनास खलखो को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पीठासीन अधिकारी के रूप में ड्यूटी पर तैनात किया गया था। लेकिन चुनाव सामग्री वितरण के दौरान खलखो नशे की हालत में पाए गए, जिससे उनके कार्य में लापरवाही सामने आई। इस पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उन्हें कांसाबेल विकास खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय नियत किया गया।
इसके अलावा, जशपुर जिले के फरसाबहार तहसील के पटवारी विजय कुमार श्रीवास्तव को मतदाता सूची की मावर्ड कॉपी तैयार करने के लिए ड्यूटी पर तैनात किया गया था, लेकिन वे बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के लगातार 70 दिन तक कार्य से अनुपस्थित रहे। इस कारण उन्हें निलंबित कर फरसाबहार एसडीएम कार्यालय नियत किया गया।
फरसाबहार विकास खंड में पदस्थ व्याख्याता गणेश कुमार मंडल को भी पीठासीन अधिकारी के रूप में ड्यूटी दी गई थी, लेकिन वह भी चुनाव सामग्री वितरण के दौरान नशे की हालत में पाए गए। डॉक्टरी मुलाहिजा के बाद, उनकी ड्यूटी करने की स्थिति नहीं देखी गई और उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर कांसाबेल विकास खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय नियत किया गया।