चेंबर प्रतिनिधि मंडल ने राज्य वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी को आगामी राज्य बजट से संबंधित सुझाव सौंपे

रायपुर। चेंबर प्रतिनिधि मंडल ने राज्य वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी से मुलाकात की और आगामी राज्य बजट के संदर्भ में विभिन्न महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए। वित्त मंत्री को सौंपे गए ज्ञापन में कई बिंदुओं पर विचार करने का आग्रह किया गया, जिनमें प्रमुख निम्नलिखित हैं:

  • प्रदेश के पारंपरिक बाजारों के जीर्णोद्धार हेतु कदम उठाए जाएं।
  • राजधानी रायपुर में होलसेल कोरिडोर निर्माण को त्वरित गति से पूरा किया जाए।
  • प्रदेश के सभी जिलों में थोक बाजारों का निर्माण किया जाए।
  • इज ऑफ़ डुईंग बिजनेस के तहत वन स्टेट वन लाइसेंस नीति लागू की जाए।
  • जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क के निर्माण को तेजी से पूर्ण किया जाए।
  • ग्वालियर मेले के तर्ज पर प्रतिवर्ष ऑटो एक्सपो का आयोजन किया जाए।
  • यूजर चार्ज से संबंधित विसंगतियों को दूर कर इसे युक्तियुक्त किया जाए।
  • चेंबर के प्रदेश कार्यालय के लिए रायपुर में रियायती दर पर भूमि उपलब्ध कराई जाए।
  • प्रदेश में मंडी शुल्क को पूरी तरह से समाप्त किया जाए।
  • व्यापारियों के लिए इंश्योरेंस और पेंशन संबंधी नीति बनाई जाए।
  • प्रदेश के सभी जिलों में ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना की जाए।

वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी ने इन सुझावों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की और इन पर उचित कदम उठाने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *