छात्रावासों की समस्याओं को लेकर आयुक्त एल्मा से एवायएसयू प्रतिनिधियों ने की लंबी चर्चा

० आदिवासी युवा छात्र संगठन ने एल्मा से की भेंट 

जगदलपुर। बस्तर दौरे पर आए आदिम जाति विभाग छत्तीसगढ़ के आयुक्त पीएस एल्मा से आदिवासी युवा छात्र संगठन के प्रतिनिधियों ने सर्किट हाउस जगदलपुर से मुलाकात की। संगठन के पदाधिकारियों ने श्री एल्मा से विभाग के अधीन आश्रम, छात्रावासों की समस्याओं और आदिवासी विकास विभाग की योजनाओं की कमियों को लेकर 2 घंटे तक विस्तृत चर्चा की।

बैठक में 20 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया, जिनमें आदिवासी प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक, कन्या और बालक आश्रमों व छात्रावासों की स्थिति का विशेष उल्लेख था। नवीन एकलव्य आवासीय विद्यालय के भवन स्वीकृति के संबंध में चर्चा, कन्या छात्रावास बकावंड जिसमे 50 सीट स्वीकृत है परंतु जनप्रतिनिधियों के द्वारा 250 शीट संचालन करने की घोषणा करने पर 200 से अधिक सीट हेतु अधीक्षिका द्वारा खुद के पैसे से संचालन कर रहीं हैं इस समस्या को आयुक्त को अवगत कराने पर अप्रैल माह से सीट वृद्धि करने एवं सत्र 2024-2025 की अतिरिक्त सीट हेतु व्यय राशि की व्यवस्था सहायक आयुक्त बस्तर जिला को जल्द से जल्द करने हेतु आदेशित किया। इसके अलावा, प्रवेश परीक्षाओं से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की गई।

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की कक्षा छठवीं के लिए, प्रयास आवासीय विद्यालय के कक्षा 9 और 11 के लिए तथा पं. जवाहरलाल नेहरू उत्कर्ष योजना के तहत कक्षा 6 के लिए प्रवेश परीक्षाओं की प्रक्रिया पर विचार किया गया। आदिम जाति तथा अनुसूचित जनजाति विकास विभाग के अंतर्गत राजीव युवा उत्थान योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए रायपुर और बस्तर में परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किए गए हैं, और सरगुजा संभाग में भी इस तरह के केंद्र खोले जाने की मांग की गई। संगठन ने योजना का लाभ बस्तर संभाग, सरगुजा संभाग एवं जिला स्तर के विद्यार्थियों तक पहुंचाने और कक्षाओं का संचालन जून-जुलाई माह से कराने की आवश्यकता पर जोर दिया। आदिवासी युवा छात्र संगठन बस्तर संभाग के निवेदन पर प्रयास आवासीय विद्यालय के आवेदन की तिथि 7 दिनों की वृद्धि की गई थी। समय अवधि बढ़ाने के लिए एवायएसयू बस्तर परिवार आयुक्त का आभार व्यक्त किया। आदिवासी विद्यार्थियों की शिक्षा और विकास को लेकर संगठन गंभीर है और प्रभावी कदम उठाने के लिए तत्पर है। इस दौरान आदिवासी युवा छात्र संगठन बस्तर संभाग अध्यक्ष लक्ष्मण बघेल, बस्तर जिला अध्यक्ष सहादई गोयल, ठुमेश्वर मौर्य, निर्मल नेताम, महेश कश्यप, सुशीला, पूनम , नम्रता, संतोषी, रीना एवं अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *