दल्ली राजहरा। खनिज नगरी दल्ली राजहरा के पूर्व पार्षद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी की धर्मपत्नी कालिंदी तिवारी नगर के वार्ड क्रमांक 8 से पार्षद चुनी गई हैं। प्रमोद तिवारी और कालिंदी तिवारी ने वार्ड के मतदाताओं का हृदय से आभार जताया है।
पूर्व एल्डरमैन प्रमोद तिवारी ने कहा है कि वार्ड क्रमांक-8 राम मंदिर वार्ड के जागरूक वार्ड वासियों का मैं और मेरा पूरा परिवार हृदय से आभारी है आप लोगों ने 1999 से लगातार मुझे 2014 तक उसके बाद मेरे पुत्र स्वप्निल प्रमोद तिवारी को और अब मेरी धर्मपत्नी कालिंदी प्रमोद तिवारी को अपना अपार प्यार स्नेह अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए दिया है। इसके लिए मैं एक बार फिर से सहृदयता से धन्यवाद व्यक्त करते हुए आप समस्त जनों को विश्वास दिलाता हूं कि 1999 से जिस प्रकार आपके सुख दुख में एक सजग प्रहरी के रूप में मैं और मेरा परिवार अपनी भागीदारी देते आया है, वैसे ही अब भी आपके सुख दुख में हम एक सेवक रूप में सदैव अपनी उपस्थिति देते रहेंगे।