रायपुर। छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल बना दिया है। भाजपा विधायक सुनील सोनी ने इस जीत को लेकर बड़ा बयान दिया और कहा कि यह कांग्रेस के “अंत की शुरुआत” का संकेत है। विधायक सोनी ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि चुनाव परिणामों का पूर्वानुमान पहले ही लग गया था, जिसके कारण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आधी रात को दिल्ली बुलाया गया था।
कांग्रेस द्वारा ईवीएम में गड़बड़ी के आरोपों पर भाजपा विधायक ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि कांग्रेसी अपनी हार को स्वीकार करने में हिचकिचा रहे हैं और अब उनके अंदर अकड़ आ गई है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी अब इतनी बिखर चुकी है कि इसे छत्तीसगढ़ में फिर से समेटने में दशकों लग सकते हैं।