छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगमों में भाजपा की एकतरफा जीत, रायपुर में एजाज ढेबर हारे

रायपुर।  छत्तीसगढ़ के नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 10 नगरपालिक निगमों में एकतरफा जीत दर्ज की है। चिरमिरी, रायगढ़ और अंबिकापुर में भाजपा ने अपना परचम लहराया है, वहीं रायपुर नगर निगम में भी भाजपा ने शानदार जीत हासिल की है।

राजधानी रायपुर में भाजपा ने कई अहम वार्डों में बढ़त बनाई। भगवती चरण शुक्ल वार्ड से भाजपा प्रत्याशी अमर गिदवानी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को करीब 1500 वोटों से हराकर जीत दर्ज की। वहीं, रायपुर के पूर्व महापौर एजाज ढेबर को इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, उनकी पत्नी अर्जुमन ढेबर 2400 वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *