0 बीजापुर के उसूर का निवासी है आरोपी
0 तेलंगाना स्टेट कमेटी बटालियन का है सप्लायर
जगदलपुर। बस्तर संभाग में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस और सुरक्षा बलों को लगातार कामयाबी मिल रही है। इसी क्रम में सुकमा जिला पुलिस ने नक्सलियों के एक बड़े सप्लायर को भारी मात्रा में घातक विस्फोटकों के साथ पकड़ा है। आरोपी तेलंगाना स्टेट कमेटी एवं पीएलजीए बटालियन नंबर 1 का सप्लायर है।
सुकमा जिले में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत नक्सलियों केे सप्लाई नेटवर्क को ध्वस्त करने जिले के माओवादी सप्लायरों की जानकारी एवं सूचना एकत्र की जा रही है एवं संदिग्धों पर सतत सूक्ष्म निगाह रखी जा रही है। इसी तारतम्य में नक्सलियों की पीएलजीए बटालियन के सप्लाई नेटवर्क की सूचना मिलने पर 12 फरवरी को थाना मरईगड़ा से जिला बल की टीम तेलंगाना- छत्तीसगढ़ सीमावर्ती में मरईगुड़ा के फाररेस्ट नाका के पास मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर जांच पड़ताल कर रही थी।इसी दौरान कंधे पर बैग लटकाया हुआ एक संदिग्ध व्यक्ति तेलंगाना स्टेट बार्डर से पैदल चलते आ रहा था। उसे रोक कर पूछताछ करने पर संतोष जनक जवाब नही दे रहा था। उसने अपना नाम और पता बुधरा कुहरामी पिता लखमा उम्र 23 वर्ष जाति मुरिया निवासी मल्लेमपेंटा थाना उसूर जिला बीजापुर बताया। साथ ही इस नक्सली ने यह जानकारी भी दी कि होना वह माओवादी संगठन की तेलंगाना स्टेट कमेटी और पीएलजीए बटालियन कंपनी नंबर-1 में सप्लायर का कार्य करता है। उसके बैग की तलाशी लेने पर विस्फोटक पदार्थ 1 बंडल कोर्डेक्स वायर, 12 नग डेटोनेटर, 08 नग जिलेटिन रॉड, 1 बंडल बिजली वायर, 15 नग बैटरी छोटा वाली, 03 नग नक्सल साहित्य बरामद किए गए। बरामद विस्फोटक पदार्थ रखे जाने के संबंध मे गहन पूछताछ करने पर माओवादी ने तेलंगाना स्टेट कमेटी के बड़े लीडरो के कहने पर परिवहन करना बताया। उक्त कृत्य विधि विरूद्ध पाये जाने से बुधरा कुहरामी अन्य नक्सलियों के खिलाफ थाना मरईगुड़ा में धारा 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।