0 साजिशों के ताने बाने से विचलित हुए बिना पार्टी हित में मेहनत कर रहे हैं बैज
(अर्जुन झा) जगदलपुर। इधर विरोधी अपनी ही पार्टी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के खिलाफ साजिशों का ताना बाना बुनने में लगे हुए हैं और उधर दीपक बैज विचलित हुए बिना पार्टी का जनाधार बढ़ाने की कवायद में जुटे हुए हैं। अभी जिला और जनपद पंचायतों के चुनाव हो रहे हैं। पीसीसी चीफ दीपक बैज इन चुनावों में पार्टी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
पार्टी हित को सर्वोपरि रखते हुए दीपक बैज ने नगरीय निकायों के चुनावों में जमकर मेहनत की थी। अब पंचायत चुनावों के समर में भी उन्होंने पूरी ताकत लगा दी है। श्री बैज ने दंतेवाड़ा जिला पंचायत के सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के युवा नेता प्रवीण राणा के समर्थन में गीदम क्षेत्र में शुक्रवार को व्यापक जनसंपर्क किया। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने गीदम क्षेत्र के घोटपाल में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए वार्ड क्रमांक 6 से प्रत्याशी प्रवीण राणा के समर्थन में प्रचार किया। उन्होंने क्षेत्र की जनता से प्रवीण राणा को ज्यादा से ज्यादा मतों से विजयी बनाने की अपील की। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज हाऊरनार गांव भी पहुंचे, जहां उन्होंने जिला पंचायत सदस्य हेतु वार्ड क्रमांक 6 से प्रवीण राणा के समर्थन में जनसंपर्क कर क्षेत्र की जनता से प्रवीण राणा को अपना पूर्ण सहयोग देने व भारी मतों से विजयी बनाने हेतु आग्रह किया। वहीं जनसंपर्क के दौरान दीपक बैज के समक्ष दो दर्जन से अधिक लोगों ने कांग्रेस प्रवेश किया। श्री बैज ने सभी का स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। बताते हैं कि आज पूरे दिन दीपक बैज दंतेवाड़ा और गीदम क्षेत्र में सक्रिय रहे। दीपक बैज की यह सक्रियता बताती है कि पार्टी के प्रति उनके मन में कितना समर्पण भाव है। एक तरफ विघ्नसंतोषी और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का बेड़ागर्क करने वाले कांग्रेसियों की लॉबी दीपक बैज को कांग्रेस हाई कमान के सामने नीचा दिखाने के लिए अनर्गल आरोप लगाते हुए लगातार साजिशों के ताने बाने बुन रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ दीपक बैज पार्टी की मजबूती के लिए जी जान लगकr जुटे हुए हैं।