बिलासपुर। वेलेंटाइन डे के खास मौके पर एक दुखद घटना सामने आई है। चकरभाठा थाना क्षेत्र के परसदा रेल लाइन पर एक प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। इस हादसे में दोनों के शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है, ताकि आत्महत्या के पीछे की असली वजह सामने आ सके। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है, और स्थानीय लोग भी इस दुखद घटना को लेकर स्तब्ध हैं।