रायपुर। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने रायपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना के बारे में बताया कि चुनाव परिणाम भाजपा के पक्ष में होंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने इस चुनाव को गंभीरता से लड़ा और अटल विश्वास पत्र के तहत नगरीय निकाय के चुनाव के लिए रोड मैप पेश किया। 13 महीने की मेहनत और प्रतिबद्धता के साथ किए गए कामों के परिणामस्वरूप भाजपा अधिकतर सीटों पर जीत हासिल करेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम लोकसभा और विधानसभा चुनावों से बेहतर होंगे।
अरुण साव ने कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा कि चुनाव परिणाम आने से पहले ही कांग्रेस हार के बहाने ढूंढने में लगी है। उन्हें मालूम है कि पांच साल तक शहरों में उन्होंने कोई विकास कार्य नहीं किया, जिससे जनता उनके पक्ष में खड़ी नहीं होगी।
इसके अलावा, श्री साव ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा फिल्मों और कलाकारों के विकास के लिए किए गए कार्यों का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि सरकार ने कलाकारों का मानदेय और राहत राशि बढ़ाई है, और प्रदेश की कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।
विधानसभा के बजट सत्र पर उन्होंने कहा कि सरकार विपक्ष के सभी सवालों का जवाब देने के लिए तैयार है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस मुद्दाविहीन हो चुकी है, और लोग जानते हैं कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने में किसका हाथ है। छत्तीसगढ़ में विष्णु का सुशासन है, जहां किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कितना भी बड़ा व्यक्ति हो। कानून सभी पर समान रूप से कार्रवाई करेगा।