स्कूलों में बेहतर परीक्षा परिणाम लाने की जानदार कोशिश कर रहे हैं डीईओ बलिराम बघेल

0  शालाओं में बोर्ड परीक्षाओं के लिए उत्कृष्ट तैयारी 
0 कलेक्टर और सीईओ की मंशा पूरी करने कवायद 
जगदलपुर। बस्तर कलेक्टर हरिस एस और जिला पंचायत सीईओ प्रतीक जैन के मार्गदर्शन में जिला शिक्षा अधिकारी बलिराम बघेल बोर्ड परीक्षाओं में जिले के शालाओं के बेहतरीन परिणाम लाने के लिए जानदार पहल कर रहे हैं। बच्चों को बोर्ड परीक्षाओं की व्यापक एवं उत्कृष्ट तैयारी की जा रही है। इसी तरह होम एग्जाम्स के नतीजे सुधारने पर भी फोकस किया जा रहा है।
कलेक्टर हरिस एस और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रतीक जैन ने पूरे बस्तर जिले के स्कूलों में अध्ययन अध्यापन के स्तर में सुधार लाने के साथ ही बोर्ड परीक्षाओं में शत प्रतिशत परिणाम लाने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी बलिराम बघेल और उनकी टीम को दे रखे हैं। अपने वरिष्ठ अधिकारियों की मंशा को साकार करने में डीईओ श्री बघेल कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। उन्होंने सभी स्कूलों में प्री बोर्ड परीक्षा आयोजित करवाई है। इसके पीछे उद्देश्य यही है कि बच्चों के मन से बोर्ड परीक्षा का खौफ यानि एग्जाम फोबिया दूर हो सके और वे पूरे आत्मविश्वास के साथ परीक्षा दे सकें। इसके साथ ही बोर्ड परीक्षाओं में आने वाले संभावित प्रश्नों से विद्यार्थियों को अवगt कराना भी एक बड़ा उद्देश्य है। इन दिनों सभी सरकारी मिडिल, हाई एवं हायर सेकंडरी स्कूलों में प्री बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं, जहां शत प्रतिशत विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। डीईओ बलिराम बघेल गुरुवार को जगदलपुर नगर के आसपास के स्कूलों में चल रही प्री बोर्ड परीक्षाओं का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने शिक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए। डीईओ द्वारा बार बार अपने कार्य क्षेत्र में दौरा करने से शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त और विभागीय प्रशासनिक व्यवस्था में कसावट आ रही है। डीईओ ने बताया कि शासन प्रशासन की अपेक्षा के अनुरूप बस्तर शिक्षा विभाग लगातार काम कर रहा है। उम्मीद की जा रही है कि इससे इस बार रिजल्ट में अच्छा सुधार देखने को मिलेगा। जिला शिक्षा अधिकारी श्री बघेल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मॉर्केल एवं हाई स्कूल बाबू सेमरा पहुंचे थे। वहां उन्होंने प्री बोर्ड परीक्षा का जायजा लिया। विद्यार्थियों को मोटिवेट करते हुए श्री बघेल ने कहा कि परीक्षा से खौफ नहीं खाएं, बल्कि उसे एक चुनौती के रूप में लेते हुए उसमें कामयाब होने के लिए अपना बेस्ट परफॉरमेंस दें, घबराएं जरा भी नहीं और विचलित तो बिल्कुल न होएं। घबराहट में बनता हुआ काम बिगड़ जाता है, इसलिए जो भी काम हाथ में लें, उसे पूरे आत्मविश्वास के साथ पूरा करें। यह फार्मूला परीक्षाओं के लिए भी अपनाएं, देखना कामयाबी आपके कदम चूमती नजर आएगी। जिला शिक्षा अधिकारी के मोटिवेशन और मित्रवत व्यवहार से छात्र छात्राएं आत्मविश्वास से भर उठे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *