सीआरपीएफ के स्थापना दिवस पर बल प्रांगण में लगा मेला

0  बल के जवानों ने लगाए लजीज व्यंजनों के स्टॉल 

जगदलपुर। सीआरपीएफ की द्वितीय वाहिनी ने अपना 78वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। सुकमा स्थित वाहिनी मुख्यालय प्रांगण में भव्य मेले का आयोजन किया गया।
सीआरपीएफ सुकमा रेंज के डीआईजी आनंद सिंह राजपुरोहित की उपस्थिति में एवं वाहिनी के कमांडेंट रतिकांत बेहेरा के नेतृत्व में वाहिनी मुख्यालय के प्रांगण में भव्य मेला का आयोजन किया गया। मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के खेल तथा खाने-पीने एवं व्यंजनों के स्टाॅल लगाए गए थे। कमांडेंट रतिकांत बेहेरा ने मुख्य अतिथि डीआईजी श्री राजपुरोहित का पुष्प गुछ भेंटकर स्वागत किया। मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीआईजी आनंद सिंह राजपुरोहित द्वारा रिबन काॅटकर तथा कबूतर उड़ाकर तालियों की गढ़गड़ाहट के बीच किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सर्व सुप्रसिद्ध मलखम से की गई। जवानों के द्वारा कई हैरत अंगेज करतब दिखाए गए। मलखम के सहारे श्रृंखला बनाकर मुख्य अतिथि का अभिवादन किया गया। कार्यक्रम में 226वीं बटालियन के कमांडेंट धनसिंह बिष्ट, द्वितीय कमान अधिकारी सुरेश कुमार रेंज सुकमा, पवन कुमार द्वितीय कमान अधिकारी, डॉक्टर नीतेश परचकी, सेमशन राजू उप कमांडेंट, भास्कर भट्टाचार्य उप कमांडेंट, राजेंद्र कुमार सहायक कमान अधिकारी, राजीव कुमार सहायक कमान अधिकारी एवं अन्य अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे। कार्यक्रम में समवाय एवं अलग- अलग विभागों द्वारा जलपान, भेाजन एवं खेलो के स्टाॅल लगाए गए थे। कैंटीन यूनिट द्वारा इडली सांभर, पनीर पकौड़ा, चिकन पकौडा आइसक्रीम, ठंडा इत्यादि समान का स्टॉल, एफ समवाय द्वारा चिकन राइस पनीर राइस स्टॉल मुख्य समवाय द्वारा बिरयानी वेज तथा नाॅनवेज स्टॉल, सिग्नल प्लाटून द्वारा नारियल पानी एवं इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर, एमटी प्लाटून द्वारा ब्रेड आमलेट, मुख्य ऑफिस द्वारा खेल का आयोजन एवं झंडा-मुंडा मटकी फोड़, टाॅयर में फुटबाॅल क्रास करना आदि खेलों का आयोजन किया गया। सभी ने इन खेलों का भरपूर लुत्फ़ उठाया। राफेल ड्रा लाॅटरी में 221 विजेताओं को पुरस्कृत किया गया मेला को राजपत्रित अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी, एवं जवानों के साथ हर्षोलास के मनाया गया। मुख्य अतिथी आनंद सिंह राजपुरोहित ने जवानों को स्थापना दिवस की शुभकामना दी एवं इस कार्यक्रम की सराहना की। अंत में रतिकांत बेहेरा ने मुख्य अतिथि का अभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *