0 ब्रजमोहन में इतनी बौद्धिक क्षमता नही कि राहुल गांधी के सवालों का जबाब दे सके – कांग्रेस
रायपुर। पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल के प्रेस वार्ता पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की इतनी बौद्धिक क्षमता नही है कि राहुल गांधी ने जो सवाल उठाये है उसका जवाब दे सके।भाजपा नेताओं की हरकतों को देश की देख रहा है मोदी सरकार बनने के बाद देश मे एक नई प्रजाति उतपन्न हो गई है जो देश के सरकार के नाकामी पर सवाल उठाने वालो को देशद्रोही देश विरोधी कहकर ट्रोल कर जनता का ध्यान मुख्य मुद्दों से हटाना चाहते है भारतीय जनता पार्टी द्वारा कांग्रेस के रास्ट्रीय नेता राहुल गांधी की देशहित की चिंताओं के जबाब देने के बजाय सतही जबाब भाजपा के गैरजिम्मेदाराना रवैय्ये को दिखाता है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि बृजमोहन जैसे नेता मोदी की चाटुकारिता में देश हित मे उठाये गए मुद्दे पर से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश में लगे हैं।कमोबेश देश भर में भाजपाई मोदी की कमियों पर पर्दा डालने के लिए देश से बड़ा मोदी को प्रदर्शित करने लगे है।भाजपा में साहस है तो राहुलगांधी के सवालों को झुठलाए। राहुल गांधी ने देश की बेरोजगारी, महंगाई, राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे मसलो को उठाया है। राहुल गांधी की चिंता में भाजपा और मोदी सरकार की असफलता उजागर हो रही है। मोदी को इसका जवाब देश की जनता को देना चाहिये।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि भाजपा की सांप्रदायिक चरित्र पर चिंता व्यक्त करते हुये राहुल गांधी ने कहा कि ’देश में धुव्रीकरण बढ़ता जा रहा है, बेरोज़गारी अपने चरम पर है, महंगाई बढ़ती जा रही है. बीजेपी ने देश में हर तरफ़ केरोसीन छिड़क दिया है बस एक चिंगारी से हम सब एक बड़ी समस्या के बीच होंगे, इसमें गलत क्या है। यह देश के हर प्रबुद्ध नागरिक की चिंता है। मोदी सरकार देश की सीमाओं की रक्षा में असफल साबित हो रही है। जो रूस यूक्रेन में कर रहा है ठीक वही पैटर्न चीन भारत में डोकलाम और लद्दाख में दिखा रहा है. चीन ने भारत में डोकलाम और लद्दाख में अपनी सेना तैनात कर रखी है और अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख को भारत का हिस्सा मानने से इंकार करता है.’’चीन पैंगोंग झील पर पुल बना रहा है क्योंकि वो कुछ करना चाहता है. लेकिन भारत सरकार इस पर बात ही नहीं कर रही है। केन्द्रीय एजेंसियो का दुरूपयोग और भय पैदा करना मोदी सरकार का चरित्र बन गया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि राहुल गांधी ने मोदी सरकार के बहुमत के अतिवाद पर प्रहार करते हुये कहा कि “भारत राज्यों का एक संघ है, भारत बना ही ऐसे जहां हर राज्य की अपनी पहचान है, धर्म और संस्कृति है और उनके पास अपनी बात रखने और बातचीत करने की क्षमता है. भारत ऐसे नहीं बना जहां शक्ति का केंद्र किसी एक सत्ता के हाथों में हो बल्कि ये राज्यों और उनकी शक्तियों के मूल्यों पर बना देश है. लेकिन अभी ये हो रहा है कि एक सुनियोजित हमला किया जा रहा है. केंद्रीय एजेंसी जैसे ईडी, सीबीआई का इस्तेमाल करके राज्यों को, संस्थानों को कमज़ोर किया जा रहा है. हालात ये हो गए हैं कि आज राज्य बातचीत करने की हालत में ही नहीं रह गए हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि भाजपा और ब्रिजमोहन में साहस है तो राहुल गांधी के उठाये गये सवालों को जवाब दे न कि उनके द्वारा कही गयी देशहित की बातों से लोगों का ध्यान भटकाने की निम्नस्तरीय कोशिश करें।