रायपुर। राजधानी पुलिस ने एक बड़े अभियान के तहत कुल 100 गुम हुए मोबाईल फोन बरामद किए, जिनकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये है। इन फोन को विभिन्न राज्यों से ढूंढकर उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया। अब तक इस साल में रायपुर पुलिस ने कुल 1351 मोबाईल फोन की बरामदगी की है, जिनकी कीमत 2.85 करोड़ रुपये के आसपास है।
गुम हुए मोबाईल फोन की बरामदगी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम को निर्देशित किया था। इसके बाद एक विशेष अभियान शुरू किया गया, जिसमें विभिन्न राज्यों से गुम हुए मोबाईल फोन को तकनीकी विश्लेषण और पुलिस समन्वय के माध्यम से बरामद किया गया।
इन मोबाईल फोन को विभिन्न राज्यों जैसे ओडिशा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, झारखंड और बिहार से बरामद किया गया। गुम फोन की बरामदगी के दौरान पुलिस टीम ने तकनीकी जानकारी और मोबाईल धारकों से समन्वय करके कई फोन वापस हासिल किए।
रायपुर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को लावारिस मोबाइल फोन मिलता है, तो उसे तुरंत साइबर सेल रायपुर में जमा करें। इस प्रयास में मदद करने वाले व्यक्तियों को रायपुर पुलिस सम्मानित करेगी।
साथ ही, पुलिस ने यह भी कहा कि गुम होने की स्थिति में लोग www.ceir.gov.in पोर्टल पर जानकारी दर्ज कर सकते हैं और अपनी नजदीकी पुलिस थाने या साइबर सेल से संपर्क कर सकते हैं, ताकि गुम हुए फोन का अपराध में इस्तेमाल रोका जा सके।