रायपुर। अपराधों की रोकथाम और आगामी चुनावों के मद्देनजर पुलिस प्रशासन द्वारा चाकूबाजों, हिस्ट्रीशीटरों और अन्य अपराधिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच ने आज विभिन्न थाना क्षेत्रों से 65 से अधिक चाकूबाजों, हिस्ट्रीशीटरों और अपराधिक तत्वों को हाजिर किया। इन सभी को पुलिस ने कड़ी समझाईश दी कि वे किसी भी अपराध में संलिप्त न हों और अपराधियों के बारे में पुलिस को जानकारी दें।
इन तत्वों को कहा गया कि वे हर सप्ताह अपने थानों में हाजिरी दें और अपराधों से दूर रहकर शांति से अपने परिवार के साथ जीवन यापन करें। पुलिस ने यह भी कहा कि वे आगामी चुनावों के दौरान क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने में सहयोग करें। इसके अलावा, सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो और वीडियो पोस्ट करने वाले युवकों को भी समझाईश दी गई कि वे इस तरह की गतिविधियों से दूर रहें।
अब तक पुलिस ने 400 से अधिक चाकूबाजों और अपराधिक तत्वों को हाजिर कर उनकी परेड ली है और कड़ी समझाईश दी है। सायबर सेल द्वारा सोशल मीडिया पर अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए कार्रवाई की जा रही है।