सेल्समैन दीपक यादव ने कुटरचित क्यू.आर. कोड से लाखों की धोखाधड़ी की, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक सेल्समैन दीपक यादव ने दुकान के क्यू.आर. कोड के स्थान पर कुटरचित क्यू.आर. कोड लगाकर लाखों रुपये की धोखाधड़ी की। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

प्रार्थी जितेश पटेल ने थाना देवेन्द्र नगर में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी दुकान ‘संस्कृति डेकोर’ में दीपक यादव सेल्समैन के तौर पर कार्यरत था। उन्होंने अपनी फर्म के नाम पर एचडीएफसी बैंक में खाता खोलकर ग्राहकों से भुगतान प्राप्त करने के लिए क्यू.आर. कोड प्राप्त किया था। लेकिन जब दुकान का काम बढ़ा, तो उन्होंने अपनी पार्टनरशिप फर्म के लिए दूसरा खाता खोला और इसके लिए नया क्यू.आर. कोड प्राप्त किया।

दीपक यादव ने प्रार्थी के क्यू.आर. कोड के स्थान पर अपने व्यक्तिगत क्यू.आर. कोड को ग्राहकों को भेजना शुरू कर दिया, और वह इन भुगतानों को अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर लेता था। आरोपी ने कई ग्राहकों से नगद राशि भी ली, लेकिन प्रार्थी को कोई भुगतान नहीं किया।

जब प्रार्थी को जनवरी 2025 में इस धोखाधड़ी के बारे में जानकारी मिली, तो उन्होंने इसकी शिकायत की। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने कुटरचित क्यू.आर. कोड के माध्यम से धोखाधड़ी की थी।

आरोपी के खिलाफ थाना देवेन्द्र नगर में अपराध पंजीबद्ध किया गया है और मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *