दंतेवाड़ा। जिले के अरनपुर में नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना हरकत को अंजाम देते हुए सरपंच प्रत्याशी जोगा बारसे की घर में घुसकर हत्या कर दी। बीते दो दिनों में दो लोगों की हत्या से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
घटना देर रात एक से डेढ़ बजे के बीच की बताई जा रही है। नक्सलियों ने जोगा बारसे के घर में घुसकर उसे बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। पंचायत चुनाव में उसकी भागीदारी को इस हत्या की वजह माना जा रहा है। एएसपी आरके बर्मन ने घटना की पुष्टि की है।
सूत्रों के मुताबिक, बस्तर के अंदरूनी इलाकों तक सुरक्षा बलों की बढ़ती मौजूदगी से नक्सली बौखलाए हुए हैं। वे ग्रामीणों पर सुरक्षा बलों का समर्थन करने का आरोप लगाकर उन्हें निशाना बना रहे हैं। इस तरह की हत्याओं से नक्सली दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।
पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है, ताकि हमलावरों तक जल्द पहुंचा जा सके। प्रशासन ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है।