रायपुर। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी के नेतृत्व में चेंबर प्रतिनिधि मंडल ने आज छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व सभापति नगर निगम रायपुर प्रमोद दुबे एवं महापौर प्रत्याशी दीप्ती दुबे को उद्योग एवं व्यापार हित से संबंधित महत्वपूर्ण सुझावों का ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर चेंबर के महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
व्यापार जगत के हित में दिए गए सुझाव
चेंबर के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि चेंबर प्रतिनिधि मंडल सहित व्यापारिक संगठनों एवं चेंबर इकाइयों ने व्यापार और उद्योग जगत की बेहतरी के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए, जिनमें शामिल हैं –
प्रदेश के पारंपरिक बाजारों का पुनः जीर्णोद्धार और विकास।
नवीन फुटकर बाजारों का निर्माण।
यूज़र चार्ज का युक्तियुक्तकरण।
चेंबर प्रदेश कार्यालय हेतु रियायती दर पर भूमि उपलब्ध कराना।
प्रदेश के समस्त जिलों में ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना।
सरकार द्वारा उपलब्ध स्थानों का उचित उपयोग।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने दिए उचित कार्यवाही के संकेत
श्री बैज ने कहा कि चेंबर हमेशा सकारात्मक सुझावों के साथ प्रदेश के विकास में योगदान देता रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि व्यापार एवं उद्योग हित में मिले सुझावों पर गंभीरता से विचार कर उचित कार्यवाही की जाएगी।