नेता प्रतिपक्ष महंत को बेवकूफ कहना चाहते हैं क्या अमरजीत भगत – देवलाल ठाकुर

रायपुर। भाजपा ने कांग्रेस नेता अमरजीत भगत के नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत को सोच-समझकर बोलने की नसीहत देने पर तीखा पलटवार किया है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने भगत के बयान पर तंज कसते हुए पूछा कि क्या वह महंत को बेवकूफ साबित करना चाहते हैं? उन्होंने कहा कि अमरजीत भगत अपने भ्रष्टाचार में लिप्त गुरु भूपेश बघेल की तरफदारी कर रहे हैं, जिनके कार्यकाल में घोटालों और लूट-खसोट का सिलसिला चला।

देवलाल ठाकुर ने आरोप लगाया कि भूपेश सरकार के कार्यकाल में अमरजीत भगत भी राशन घोटाले समेत अन्य भ्रष्टाचार में सहभागी थे। उन्होंने कहा, “जब पांच साल तक प्रदेश को लूटने और भ्रष्टाचार करने का खेल चल रहा था, तब भगत जी की नैतिकता कहां चली गई थी? कांग्रेस को प्रियंका गांधी का एटीएम बनाने वाले भूपेश बघेल ने भ्रष्ट अधिकारियों के साथ मिलकर प्रदेश के खजाने को लूटा।”

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस के अंदर अब भी गुटबाजी जारी है। “नेता प्रतिपक्ष का ही सम्मान नहीं किया जा रहा है। चरणदास महंत और टीएस सिंहदेव को भूपेश बघेल का नेतृत्व स्वीकार नहीं, जबकि अमरजीत भगत और उनके समर्थक महंत व सिंहदेव से असहमत हैं। कांग्रेस में सत्ता संघर्ष अब भी जारी है,” उन्होंने कहा।

ठाकुर ने भगत पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें चरणदास महंत को पत्र लिखकर अपना सलाहकार बनाने की मांग करनी चाहिए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भगत, भूपेश बघेल के भ्रष्टाचार में सहभागी रहे और अब उनके बचाव में जुटे हैं। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस नेताओं की अंदरूनी कलह इस बात का संकेत है कि पार्टी में नेतृत्व को लेकर अब भी असमंजस बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *