रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने आज राजीव भवन रायपुर में अपना घोषणा पत्र जारी किया। इस घोषणा पत्र का नाम जन घोषणा पत्र रखा गया है। इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा, महापौर प्रत्याशी दीप्ति दुबे, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, प्रमोद दुबे, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।
कांग्रेस के घोषणा पत्र में प्रमुख वादे:
- तालाबों का संरक्षण और सौंदर्यीकरण – तालाबों के संरक्षण के साथ-साथ महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम और घाटों पर सुविधाएं बनाई जाएंगी।
- महिला सुरक्षा – पुलिस कंट्रोल रूम के साथ सामंजस्य बनाते हुए सभी चौक-चौराहों और स्कूल-कॉलेज के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
- ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा पार्किंग – शहरी क्षेत्रों में ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा के लिए पार्किंग और चार्जिंग की व्यवस्था की जाएगी।
- श्रद्धांजलि राशि योजना – बीपीएल कार्डधारियों के लिए श्रद्धांजलि राशि को बढ़ाकर 2000 से 5000 रुपये किया जाएगा।
- संपत्ति कर और जल शुल्क – संपत्तिकर और जल शुल्क का घर बैठे भुगतान करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
- ऑनलाइन भवन अनुज्ञा – अगले 6 माह में जहां ऑनलाइन भवन अनुज्ञा की सुविधा नहीं है, वहां इसे लागू किया जाएगा।
- सामुदायिक भवन और मुफ्त लाइब्रेरी – कन्या विवाह के लिए सामुदायिक भवन उपलब्ध कराया जाएगा, और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए निःशुल्क लाइब्रेरी खोली जाएगी।
- रोजगार के अवसर – युवाओं के लिए सभी निकाय क्षेत्रों में यूथ हब बनाए जाएंगे, और महिला स्वसहायता समूहों को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।
- वेंडिंग जोन और ठेले व्यवसायी – चलित ठेले व्यवसायियों को संरक्षण मिलेगा और प्रमुख स्थानों पर वेंडिंग जोन चिन्हांकित किए जाएंगे।
- आवारा पशुओं से मुक्ति – शहरों को आवारा पशुओं से मुक्ति दिलाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।
कांग्रेस पार्टी ने इन वादों के साथ जनता से समर्थन की अपील की है और यह सुनिश्चित किया है कि सभी कार्य पारदर्शिता के साथ समय सीमा में पूरे होंगे।